चैंपियन्स ट्राफी में रजत पदक जीतने के कारण भारतीय पुरूष हॅाकी टीम एफआईएच की ताजा विश्व रैंकिंग में दो पायदान ऊपर पांचवें स्थान पर पहुंच गयी है.भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में शानदार हॅाकी का प्रदर्शन किया जिससे वह बेल्जियम और अर्जेंटीना को पीछे छोड़कर विश्व में शीर्ष पांच देशों में पहुंच गयी है.
विश्व कप चैंपियन और चैंपियन्स ट्राफी विजेता आस्ट्रेलिया पुरूष रैंकिंग में शीर्ष पर बना हुआ है जबकि ओलंपिक और विश्व चैंपियन नीदरलैंड महिला वर्ग में चोटी पर है. पुरूषों में चोटी के तीन स्थलों में कोई बदलाव नहीं आया है. इसमें नीदरलैंड दूसरे और जर्मनी तीसरे स्थान पर है तथा इंग्लैंड चौथे स्थान पर बना हुआ है.
महिला रैंकिंग में अर्जेंटीना चैंपियन्स ट्राफी में जीत के दम पर दूसरे स्थान पर बना हुआ है और उसने नीदरलैंड से अंतर भी कम कर दिया है.आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर बने हुए हैं लेकिन अमेरिका अब चौथे स्थान पर काबिज हो गया है.
भारतीय महिला हाकी टीम की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है और वह अपने 13वें स्थान पर कायम है. एफआईएच विश्व रैंकिंग का अगला अपडेट ओलंपिक खेल 2016 के समापन के बाद जारी किया जाएगा.