Ab Bolega India!

भारतीय महिला हाकी टीम ने कनाडा को हराया

indian-women-hockey

भारतीय महिला हाकी टीम ने कनाडा को 5-2 से हराकर दूसरी जीत दर्ज की.वंदना ने नौवें और 51वें मिनट में गोल दागा जबकि दीपिका ने 38वें और 49वें मिनट में गोल किया। टीम की ओर से एक अन्य गोल 58वें मिनट में पूनम रानी ने किया.भारत ने तेज शुरूआत की और शुरूआत से ही कनाडा पर दबदबा बनाया.
     
भारत को पहले क्वार्टर में जल्द ही पहला पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन टीम गोल नहीं कर सकी. वंदना ने हालांकि नौवें मिनट में मैदानी गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी.दूसरे पेनल्टी कार्नर पर पूनम की कोशिश भी विफल रही. कनाडा की टीम भी इसके बाद पेनल्टी कार्नर को गोल में नहीं बदल सकी.

दूसरे क्वार्टर में कनाडा ने वापसी की और 17वें मिनट में स्टेफनी नोरलैंडर ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर टीम को बराबरी दिला दी.भारत ने कनाडा के कुछ और पेनल्टी कार्नर को नाकाम किया और मध्यांतर तक स्कोर 1-1 से बराबर था. तीसरे क्वार्टर में कनाडा ने तेज शुरूआत की लेकिन दीपिका ने 38वें मिनट में टीम को 2-1 से आगे कर दिया.

ब्रिनी स्टेयर्स ने हालांकि चार मिनट बाद कनाडा को बराबरी दिला दी.कनाडा के पेनल्टी कार्नर पर सविता ने शानदार बचाव किया जबकि अनुराधा के शाट को कनाडा की कैटलिन विलियम्स ने रोक दिया. तीसरे क्वार्टर की समाप्ति पर स्कोर 2-2 था. 
     
अंतिम क्वार्टर में भारतीय टीम पूरी तरह छाई रही. दीपिका ने 49वें मिनट में अपना दूसरा गोल दागा जबकि दो मिनट बाद दीपिका ने एक और गोल दागकर भारत को 4-2 आगे कर दिया.पूनम ने इसके बाद 58वें मिनट में एक और गोल दागकर भारत की 5-2 से जीत सुनिश्चित की जो उसकी दौरे पर दूसरी जीत है.

Exit mobile version