भारतीय जूनियर पुरूष हाकी टीम 11 से 18 अक्टूबर तक मलेशिया में खेले जाने वाले पांचवें सुल्तान जोहोर कप हाकी टूर्नामेंट में अपने खिताब के बचाव के साथ जीत की हैट्रिक के लिये उतरेगी.जहां उसके अभियान की शुरूआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होगी.भारतीय जूनियर टीम पिछले दो संस्करणों की चैंपियन रही है और वह इस वर्ष न सिर्फ अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी बल्कि उसका लक्ष्य जीत की हैट्रिक लगाना भी है.
मलेशिया के जोहोर बाहरू में होने वाले प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में इस वर्ष छह टीमें ट्राफी के लिये मुकाबला करेंगी. मलेशिया हाकी परिसंघ द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में 11 से 18 अक्टूबर तक विश्व की छह टीमें भारत, आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, अज्रेटीना, पाकिस्तान और मेजबान मलेशिया हिस्सा लेंगी जहां मुकाबले राउंड राबिन प्रारूप में आयोजित होंगे.