वर्ल्ड हॉकी: टीम इंडिया सेमीफाइनल में

india-hockey-pakistan-world

भारतीय टीम ने गुरुवार को वर्ल्ड हॉकी के क्वार्टर फाइनल में अपने उम्दा प्रदर्शन से सबको खुश कर दिया। लीग के पहले 3 मैच में जीत से दूर रही टीम ने क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। टीम की ओर से वीआर रघुनाथ और तलविंदर सिंह ने गोल मारे। भारत अब सेमीफाइनल में बेल्जियम से 5 दिसंबर को भिड़ेगा। मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली बीरेंद्र लाकड़ा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टीम सेमीफाइल में शनिवार को बेल्जियम व अर्जेंटीना के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगी।

दूसरे क्वार्टर में भी टीम आक्रामक अंदाज में दिखी। 19वें भारतीय टीम को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला। ड्रैग फ्लिकर वीआर रघुनाथ ने इस मौके को नहीं छोड़ा और गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। 22वें मिनट में अंग्रेज खिलाड़ी 15 यार्ड सर्किल में पहुंच लेकिन रघुनाथ व श्रीजेश ने उनके हमले को फेल कर दिया। 26वें मिनट में कप्तान सरदार ने शानदार मूव बनाते हुए गेंद रमनदीप को दी लेकिन सर्किल के अंदर वे इसे नहीं रोक सके।

मैच में भारतीय टीम पूरी तरह से बदली नजर आई। अटैक के साथ टीम डिफेंस पर भी काफी ध्यान दे रही थी। 10वें मिनट में अंग्रेज टीम को मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला। लेकिन भारतीय टीम के उपकप्तान व गोलकीपर श्रीजेश ने अपेक्षा के अनुरूप इसे रोक दिया। 15वें मिनट में तलविंदर ने शानदार मूव बनाया लेकिन टीम गोल नहीं कर सकी।

टूर्नामेंट के आखिरी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेल्जियम ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। 5 दिसंबर को सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला बेल्जियम से होगा। मैच की शुरुआत में दोनों टीमों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला। 7वें मिनट में बेल्जियम की ओर से एलेक्जेंडर हैंड्रिक्स ने पेनल्टी कॉर्नर से गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। 27वें मिनट में सेबेस्टियन डोकियर ने मैदान गोल करके टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद अर्जेंटीना ने वापसी की और 41वें मिनट में अगस्टिन माजिली ने गोल करके स्कोर 1-2 कर दिया। इसके बाद दोनों टीमों ने कई प्रयास किए पर कोई गोल नहीं हो सका। दोनों टीमों को 5-5 पेनल्टी कॉर्नर मिले। अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी पीलेट कॉर्नर में भी गोल नहीं कर सके।

Check Also

अगले महीने पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय हॉकी टीम

भारतीय पुरुष हॉकी टीम पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 से पहले नवम्बर 2022 में पांच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *