हॉकी विश्व कप 2018 में भारत ने पहले प्रैक्टिस मैच में अर्जेंटीना को 5-0 से हराया

भारतीय हॉकी टीम ने विश्व कप के अपने पहले प्रैक्टिस मैच में रियो ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को आसानी से हरा दिया. मेजबान टीम ने खेले गए मुकाबले में अर्जेंटीना को 5-0 से शिकस्त दी. हॉकी विश्व कप 28 नवंबर से भुवनेश्वर में खेला जाएगा. मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय हॉकी टीम दूसरा अभ्यास मैच रविवार को स्पेन से खेलेगी. 

मेजबान भारतीय टीम एक नवंबर से यहां अभ्यास शिविर में हिस्सा ले रही है. उसने अर्जेंटीना से पहला प्रैक्टिस मैच खेला. मेजबान टीम ने स्पेशल प्रैक्टिस साबित करते हुए ओलंपिक चैंपियन को इसे 5-0 से हराया. इस मैच में पहला गोल हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर दागा. दूसरा गोल ललित उपाध्याय ने किया.

तीसरा गोल भी पेनल्टी कॉर्नर से आया. यह गोल दिलप्रीत सिंह ने किया. नीलकांत शर्मा ने चौथा और हार्दिक सिंह ने पांचवां गोल दागा.भारतीय टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने मैच के बाद कहा हमने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन मुझे खुशी है कि हमने मैच जीता. हमने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किए और फील्ड गोल भी दागे.

बीच में कुछ मौकों पर कोताही बरती गई जो स्वीकार्य नहीं है, लेकिन कुल मिलाकर प्रदर्शन संतोषजनक रहा. हरेंद्र सिंह ने कहा कि अभ्यास मैचों से टीम को आत्मविश्वास मिलता है. उन्होंने कहा हमने कुछ नए प्रयोग किए जो सफल रहे. मिडफील्डरों ने स्ट्राइकरों के लिए मौके बनाए और नए खिलाड़ियों ने गोल दागे, जो अच्छा संकेत है. 

विश्व कप में मेजबान भारत का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका से 28 नवंबर को होगा. ये दोनों टीमें ग्रुप सी में है. इसी ग्रुप में बेल्जियम और कनाडा की टीमें भी हैं. भारतीय टीम दो दिसंबर को बेल्जियम से भिड़ेगी. मेजबान टीम का आखिरी मैच कनाडा से आठ दिसंबर को होगा. ग्रुप की टॉप-2 टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी.

अर्जेंटीना की टीम ग्रुप ए में है. इस ग्रुप में स्पेन, न्यूजीलैंड और फ्रांस की टीमें भी शामिल हैं. अर्जेंटीना का पहला मैच 29 नवंबर को स्पेन से होगा. इसके बाद वह 3 दिसंबर को न्यूजीलैंड और 6 दिसंबर को फ्रांस से भिड़ेगा. ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, आयरलैंड और चीन की टीमें हैं. ग्रुप डी में नीदरलैंड, जर्मनी, मलेशिया और पाकिस्तान की टीमें हैं.

भारतीय टीमपीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक (गोलकीपर), हरमनप्रीत सिंह, बीरेंद्र लकड़ा, वरूण कुमार, कोथाजीत सिंह खादांगबम, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास (डिफेंडर), मनप्रीत सिंह (कप्तान), चिंगलेनसाना सिंह खांगजुम (उप कप्तान), नीलकांत शर्मा, हार्दिक सिंह, सुमित (मिडफील्डर), आकाशदीप सिंह, मंदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, सिमरनजीत सिंह (फॉरवर्ड). 

Check Also

अगले महीने पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय हॉकी टीम

भारतीय पुरुष हॉकी टीम पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 से पहले नवम्बर 2022 में पांच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *