हॉकी वर्ल्ड कप मैच में भारत ने बेल्जियम से 2-2 से ड्रॉ खेला

हॉकी वर्ल्ड कप में कलिंगा स्टेडियम में भारत और बेल्जियम के बीच खेला गया मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा। पूल सी के इस मैच में भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह ने 39वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदला। सिमरनजीत सिंह ने 47वें मिनट में फील्ड गोल किया।

वहीं, बेल्जियम के लिए एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स ने 8वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर अपनी टीम का खाता खोला, जबकि सिमोन गोगनार्ड ने 56वें मिनट में फील्ड गोलकर टीम को बराबरी दिलाई। सिमरनजीत और नीदरलैंड के जेरोन हर्ट्जबर्गर 3-3 गोलकर टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर बने हुए हैं।

इस मैच के 21वें मिनट में भारत के आकाशदीप सिंह को ग्रीन कार्ड दिखाया गया। इससे पहले पूल सी के एक अन्य मैच में कनाडा और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुआ मैच भी 1-1 से ड्रॉ रहा।इस मैच का नतीजा नहीं निकला। हालांकि, यदि भारत या बेल्जियम इस मैच में जीत हासिल करतीं तो वे सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंच जातीं।

उस टीम को क्रॉस ओवर मैच नहीं खेलना पड़ता। इस ड्रॉ के बाद भारत के पूल में टॉप करने और सीधे क्वार्टर फाइनल में जाने की संभावना बढ़ गई है। भारत को अपना आखिरी मैच कनाडा से और बेल्जियम को अपना आखिरी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से खेलना है। भारत इस समय गोल औसत के मामले में बेल्जियम से काफी आगे है।

पिछले पांच साल की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 20 मुकाबले हुए हैं। इनमें से भारत केवल पांच ही जीतने में सफल रहा है, जबकि 13 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच इस साल चैम्पियंस ट्रॉफी में मुकाबला हुआ था। वह मैच भी एक-एक से ड्रॉ रहा था।

बेल्जियम ने मैच पर शुरुआत से ही अपनी पकड़ बनाए रखी। उसे मैच के दूसरे ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला। हालांकि, भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने उनकी गोल करने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। आठवें मिनट में बेल्जियम को फिर पेनल्टी कॉर्नर मिला। इस बार एलेक्जेंडर हैंड्रिक्स ने श्रीजेश को चकमा देते हुए गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचा दिया।

आखिरी मिनट में भारत को गोल करने का मौका मिला लेकिन मनदीप सिंह गेंद को गोलपोस्ट में नहीं पहुंचा पाए। पहले क्वार्टर में भारत एक बार ही बेल्जियम के डी में एंट्री कर पाया, जबकि बेल्जियम ने ऐसा दो बार किया। इस क्वार्टर में 56% समय गेंद पर बेल्जियम, जबकि 44% समय भारतीय खिलाड़ियों का कब्जा रहा। पहले क्वार्टर में बेल्जियम को तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले, जबकि भारत को एक भी नहीं मिला। 

इस क्वार्टर में भारत एक बार ही बेल्जियम के डी में एंट्री कर पाया, जबकि बेल्जियम ने ऐसा चार बार किया। इस क्वार्टर में 59% समय गेंद पर बेल्जियम, जबकि 41% समय भारतीय खिलाड़ियों का कब्जा रहा। हालांकि, इस क्वार्टर में कोई भी टीम पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने में असफल रही। भारतीय खिलाड़ियों की पास एक्युरेसी 58.90% और बेल्जियम के खिलाड़ियों की 69.6% रही।

हॉफ टाइम के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाया। वे 10 बार विपक्षी टीम के डी में घुसने में कामयाब रहे। वहीं, बेल्जियम के खिलाड़ी चार बार ही भारतीय डिफेंस को तोड़ पाए। भारत को तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले। उसे एक पेनल्टी स्ट्रोक भी मिला। 39वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलकर हरमनप्रीत सिंह ने भारत को बराबरी दिलाई।

मैच के इस भाग में भी भारत ने आक्रामक शुरुआत की। 47 वें मिनट में सिमरनजीत ने बेहतरीन गोल से भारत को 2-1 की बढ़त दिलाई। मनप्रीत के बेहतरीन पास को सिमरनजीत ने गोल की दिशा दिखा दी। सिमरनजीत का टूर्नामेंट का यह तीसरा गोल था। हालांकि, मैच में चार मिनट शेष रहते सिमोन ने बेल्जियम के लिए बराबरी का गोल दाग दिया। इसके बाद बाकी समय कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई।

टीमें इस प्रकार हैं:भारत: पीआर श्रीजेश, कृष्णा बी पाठक, हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, सुरेंदर कुमार, अमित रोहिदास, कोठाईजीत सिंह खादंगबाम, बीरेंद्र लाकड़ा, मनप्रीत सिंह (कप्तान), नीलकांत शर्मा, चिंगलेनसाना सिंह, हार्दिक सिंह, सुमित, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय।

बेल्जियमविंसेट वनसाच, लोइक वान डोरेन, आर्थर डी स्लोवर, आर्थर वान डोरेन, लॉक लुपार्ट, एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स, गॉथिएर बोकार्ड, एमैनुएल स्टॉकब्रॉक्स, साइमन गुगनार्ड, जॉन-जॉन डोहमैन, विक्टर वेगनेस, फिलिक्स डेनायर, सबैस्चिन डोकियर, सैड्रिक चार्लियर, टॉम बून, थॉमस ब्रिल्स (कप्तान), फ्लोरेंट वान ऑबेल, निकोलस डी केर्पेल।

Check Also

अगले महीने पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय हॉकी टीम

भारतीय पुरुष हॉकी टीम पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 से पहले नवम्बर 2022 में पांच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *