हॉकी विश्व कप मैच में जर्मनी ने मलेशिया को 5-3 से हराया

हॉकी विश्व कप में जर्मनी ने पूल-डी का अपना आखिरी मैच भी जीत लिया और सीधे क्वार्टरफाइल में जगह बना ली. रविवार को खेले गए इस मैच में जर्मनी की टीम मलेशिया को 5-3 से मात दी. कलिंगा स्टेडियम में खेले गए मैच में जर्मनी ने मलेशियाई को परास्त कर पूल-सी में शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है और मलेशिया को क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया.

जर्मनी ने मैच की शुरुआत के दूसरे ही मिनट में गोल कर मैच की अच्छी शुरुआत करते हुए यह जता दिया कि वह वर्ल्ड नम्बर-12 मलेशिया के लिए क्वार्टर फाइनल की राह आसान नहीं होने देगी.  वर्ल्ड नम्बर-6 जर्मनी के लिए दूसरे मिनट में टिम हेर्जब्रुक ने गोल किया.

इसके बाद मलेशिया के गोलकीपर ने जर्मनी की ओर से गोल की तीन कोशिशों को नाकाम किया लेकिन 14वें मिनट में क्रिस्टोफर रुहर ने गोल करते हुए जर्मनी को 2-0 से बढ़त दे दी. इसके बाद, रुहर ने एक बार फिर 18वें मिनट में जर्मनी के लिए तीसरा गोल कर उसे मलेशिया के खिलाफ 3-0 से आगे कर दिया.

मलेशिया के लिए अब क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की उम्मीद खत्म होती नजर आ रही थी.पहले से ही ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी जर्मनी की टीम किसी भी प्रकार का रहम मलेशिया पर नहीं दिखा रही थी लेकिन मलेशिया ने भी हार नहीं मानी और 26वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर से मिले गोल के अवसर को भुनाते हुए अपना खाता खोला.

टीम के लिए यह गोल राजी रहीम ने किया. इसके बाद, 28वें मिनट में भी टीम को पेनाल्टी कॉर्नर हासिल हुआ और इसमें भी कोई गलती न करते हुए मलेशिया ने नाबिल नूर की ओर से किए गए गोल के दम पर स्कोर 2-3 कर यह बता दिया कि वह क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिए आखिरी सेकेंड तक कोशिश करेगी.

जर्मनी ने मार्को मिल्टकाउ की ओर से 38वें मिनट में किए गए गोल से मलेशिया को 4-2 से पीछे कर दिया और एक बार फिर मलेशिया की कोशिशें अधर में लटक गईं. लेकिन, एक बार फिर उसे पेनाल्टी कॉर्नर का सहारा मिला. मलेशिया ने राजी रहीम की ओर से 42वें मिनट में किए गए गोल से जर्मनी के खिलाफ स्कोर 3-4 कर लिया.

हालांकि, इसके बाद जर्मनी ने 58वें मिनट में टिम की ओर से किए गोल के साथ इस मैच में 5-3 से जीत हासिल कर मलेशिया की क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की सभी उम्मीदें खत्म कर दीं.जर्मनी अब 13 दिसम्बर को अपना क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी.

चारों पूल से शीर्ष टीमें सीधे क्वार्टरफाइनल में पहुंच जाएंगी जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें अंतिम आठ में प्रवेश करने के लिए एक-दूसरे से क्रॉस ओवर मुकाबले खेलेंगी. अभी तक पूल ए में अर्जेंटीना क्वार्टरफाइनल में जगह बना चुकी है जबकि इस ग्रुप से फ्रांस और न्यूजीलैंड ने क्रॉस ओवर मुकाबलों में जगह बनाई है.

वही ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया ने सीधे  क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है और इंग्लैंड और चीन ने क्रॉस ओवर मुकाबलों में जगह बनाई है. ग्रुप सी में जहां भारत ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया है, वहीं बेल्जियम और कनाडा ने  क्रॉस ओवर में जगह बनाई. पूल ए से स्पेन, पूल बी से आयरलैंड और पूल सी से दक्षिण अफ्रीका टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

Check Also

अगले महीने पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय हॉकी टीम

भारतीय पुरुष हॉकी टीम पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 से पहले नवम्बर 2022 में पांच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *