चैम्पियंस ट्राफी में श्रीजेश को भारतीय टीम की कमान

Sreejesh

चयन समिति ने एफआईएच चैम्पियंस ट्राफी में राष्ट्रीय टीम से सरदार को चैम्पियंस ट्राफी के लिये आराम दिया गया है.भारतीय पुरूष हाकी टीम की चयन समिति ने सरदार सिंह और शीर्ष ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह को 10 से 17 जून तक लंदन में चलने वाली एफआईएच चैम्पियंस ट्राफी में भाग लेने वाली 18 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम से आराम देने का फैसला किया है. 
     
रियो ओलंपिक से पहले यह भारत का अंतिम टूर्नामेंट होगा और सरदार को आराम देने का फैसला कुछ सीनियरों को इस महाकुंभ के लिये तरोताजा रखने के मकसद से किया गया है.हाकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा, ‘पहले ही फैसला हो गया था कि सरदार को चैम्पियंस ट्राफी के लिये आराम दिया जायेगा क्योंकि वह कुछ समय से लगातार खेल रहा है.

वह अजलन शाह में खेला, जिसमें श्रीजेश को आराम दिया गया था. यहां टीम की अगुवाई श्रीजेश कर रहा है और सरदार को जरूरी आराम दिया गया है.उन्होंने कहा, ‘इसका मतलब यह है कि कोच (रोलैंट ओल्टमैंस) कुछ युवाओं को आजमा सकते हैं और आकलन कर सकते हैं कि हमारे पास कितना सर्वश्रेष्ठ संभावित संयोजन है.’ एसवी सुनील टीम के उप कप्तान होंगे जिसमें वी आर रघुनाथ, कोथाजीत सिंह, एस के उथप्पा, अक्षदीप सिंह शामिल हैं.

डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह रजत पदक जीतने वाली अजलन शाह कप टीम में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल थे. वह टीम में बरकरार हैं और उनके साथ जूनियर साथी हरजीत सिंह और गोलकीपर विकास दहिया हैं. दहिया टीम में श्रीजेश का ‘बैक अप’ होंगे. 
     टीम घोषित होने के बाद बात करते हुए श्रीजेश ने कहा, ‘चैम्पियंस ट्राफी में हमारा लक्ष्य शानदार प्रदर्शन करने के साथ शीर्ष स्थान हासिल करने का होगा. ओलंपिक से पहले टूर्नामेंट में पदक जीतने से आपका आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा.’ 
     
मुख्य कोच ओल्टमैस ने भी यही बात दोहरायी और कहा, ‘यह महत्वपूर्ण है कि हम टूर्नामेंट जीतने के उद्देश्य से नहीं बल्कि अपनी रणनीति को बेहतर तरीके से आजमने के लिये भी खेलें. साथ ही अपनी पुरानी गलतियों से सीख लें. इससे सुनिश्चित होगा कि रियो जाने से पहले हमारी टीम शारीरिक, मानसिक और रणनीतिक रूप से श्रेष्ठ हो.’
     
टीम इस प्रकार है : श्रीजेश (कप्तान), विकास दहिया, प्रदीप मोर, वी आर रघुनाथ, कोथाजीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह, दानिश मुज्तबा, चिंगलेनसाना सिंह, मनप्रीत सिंह, एस के उथप्पा, देविंदर वाल्मिकी, हरजीत सिंह, तलविंदर सिंह, मंदीप सिंह, एस वी सुनील (उप कप्तान), आकाशदीप सिंह, निकिन थिमैया।

Check Also

अगले महीने पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय हॉकी टीम

भारतीय पुरुष हॉकी टीम पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 से पहले नवम्बर 2022 में पांच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *