भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एफआईएच वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स के लिए अपने तीसरे अभ्यास मैच में अमेरिका को 4-0 से रौंद दिया, लेकिन भारतीय महिला टीम को अपने दूसरे अभ्यास मैच में इटली के हाथों 1-2 की नजदीकी पराजय का सामना करना पड़ा। एफआईएच वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स यहां 20 जून से पांच जुलाई तक खेला जाना है।पुरुष टीम का पहले दो अभ्यास मैचों में प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा था, लेकिन तीसरे अभ्यास मैच में सरदार सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपनी लय में दिखाई दे रही है। भारत ने मैच के 20वें मिनट में ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह के गोल से बढ़त बना ली।
ललित उपाध्याय ने 49वें मिनट में बढ़त को 2-0 पहुंचा दिया। रूपिंदर ने तीन मिनट बाद भारत का तीसरा और अपना दूसरा गोल दाग दिया। युवराज वाल्मीकि ने मैच के अंतिम मिनटों में जसजीत सिंह खुल्लर के पेनल्टी कार्नर को रोके जाने के बाद रिबाउंड से मिली गेंद पर भारत का चौथा गोल दाग दिया।भारत ने अपने पहले अभ्यास मैच में फ्रांस को 1-0 से हराया था जबकि दूसरे अभ्यास मैच में उसे बेल्जियम से 1-2 की हार का सामना करना पड़ा था। भारत अपने चौथे अभ्यास मैच में अब ब्रिटेन से खेलेगा।