Ab Bolega India!

भारतीय महिला हॉकी टीम जर्मनी से हारी

indian-women-hockey

भारतीय महिला हॉकी टीम को दक्षिण अफ्रीका के दौरे में शनिवार को जर्मनी के हाथों 0-3 की हार का सामना करना पड़ा.मैच में दोनों ही टीमों ने शुरुआत में संयमित प्रदर्शन किया और एक दूसरे की रणनीति समझने की कोशिश की.मैच में भारतीय टीम ने आक्रामक खेल दिखाया और एक पेनल्टी कॉर्नर भी हासिल किया लेकिन महिला टीम उसे भुनाने में कामयाब नहीं हो सकी.

दूसरे क्वार्टर के अंतिम मिनटों से जर्मनी ने अपना कमाल दिखाना शुरू किया और लिडिया हासे ने पहला गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलायी. पिआ-सोफी ओल्डहाफेर के मैदानी गोल से जर्मनी ने अपनी बढ़त को दोगुना किया.इसके बाद पेनल्टी कॉर्नर पर जूलिया मूलर ने गोल दागकर स्कोर 3-0 कर इसी अंतर से मैच अपने नाम कर लिया.

Exit mobile version