चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में बेल्जियम ने भारत को हराया

hockey-india

बेल्जियम ने 36वीं हीरो चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय टीम को 2-1 से शिकस्त दी। पिछले मैच में मेजबान ब्रिटेन को हराकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय हाकी टीम का इस टूर्नामेंट में बेल्जियम के खिलाफ रिकार्ड अच्छा रहा है लेकिन बेल्जियम के मजबूत डिफेंस ने उसकी जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस यूरोपीय टीम का 2011 के बाद से भारत पर पलड़ा भारी रहा है और आज भी यही जारी रहा जिसने भारतीय टीम की टूर्नामेंट में जीत की लय तोड़ दी।

सातवीं रैंकिंग के भारत ने पिछले मैचों में ब्रिटेन को 2-1 से हराया और ओलंपिक चैम्पियन जर्मनी को पहले मैच में 3-3 से ड्रॉ पर रोका था। इस परिणाम से भारत और बेल्जियम के चार-चार अंक हो गये हैं।ऑस्ट्रेलियाई टीम तालिका में तीन मैचों में सात अंक लेकर टॉप पर है, जिसके बाद ग्रेट ब्रिटेन, भारत और बेल्जियम की टीमें हैं। बेल्जियम के मजबूत डिफेंस को तोड़ना भारतीयों के लिये कड़ी चुनौती थी जिसने मैच के दौरान आठ पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये जबकि भारत को केवल एक पेनल्टी कॉर्नर मिला।

पांचवीं रैंकिंग की बेल्जियम के लिये एलेक्जेंडर हेनड्रिक्स ने 25वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील किया और टीम को 1-0 से बढ़त दिलायी जिसने तब तक चार पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिये थे।भारतीयों ने इसके बाद आक्रमण तेज कर दिया, उन्हें तब तक कोई भी पेनल्टी कार्नर नहीं मिला था। लेकिन उनके इन तेज प्रयासों का फल मिला और पांच मिनट बाद 30वें मिनट में देवेंद्र वाल्मिकी ने मैदानी गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर किया। एस वी सुनील के गोल करने का प्रयास विफल होने के बाद वाल्मिकी ने उनके इस डिफ्लेक्शन पर यह शानदार गोल दागा। इससे हाफ टाइम तक दोनों टीमें 1-1 बराबरी पर थीं।

तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमें गोल करने की कोशिश में जुटी थीं लेकिन सफलता बेल्जियम को मिली जिसके लिये जेरोम ट्रुयेन्स ने 44वें मिनट में गोल कर टीम को 2-1 से आगे कर दिया। यह बढ़त अंत तक कायम रही। मैच के शुरू में पहले ही मिनट में बेल्जियम को पेनल्टी कार्नर मिला, लेकिन वह गोल नहीं कर सकी। इसके तुंरत बाद भारत के तलविंदर ने दानिश मुज्तबा को फ्लायर दिया लेकिन भाग्य ने साथ नहीं दिया और गेंद गोलपोस्ट से डिफ्लेक्ट हो गयी।

नौंवे मिनट में बेल्जियम को गोल करने का मौका मिला। गुनार्ड गोल की तरफ बढ़ रहे थे परन्तु देवेंद्र वाल्मिकी और पी आर श्रीजेश ने शानदार बचाव करते हुए उसे गोल करने से रोका। भारत ने इसके बाद प्रयास तेज किये और दोनों टीमों के खिलाड़ी गोल करने के लिये प्रयासरत रहे। मैच के दौरान बेल्जियम ने भारतीय टीम के सर्कल में काफी सेंध लगायी। बेल्जियम ने भी भारत की तरह जर्मनी के खिलाफ बढत बनाने के बाद 4-4 से ड्रा खेला था। पहले मैच में उसे दक्षिण कोरिया ने 2-0 से हराया था।

Check Also

अगले महीने पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय हॉकी टीम

भारतीय पुरुष हॉकी टीम पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 से पहले नवम्बर 2022 में पांच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *