सरदार सिंह की ब्रिटिश मंगेतर ने दी धमकी

sardar-singh

कप्तान सरदार सिंह पर आरोप लगाने वाली उनकी ब्रिटिश मंगेतर ने कहा है कि सरदार या तो उनसे शादी करें या फिर सजा भुगतें.भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और जबर्दस्ती गर्भपात कराने का आरोप लगाने वाली उनकी ब्रिटिश मंगेतर ने कहा है कि सरदार या तो उनसे शादी करें या फिर सजा भुगतें. 
    
इंग्लैंड हॉकी टीम की सदस्य और सरदार सिंह की कथित मंगेतर 21 वर्षीय महिला ने जालंधर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा सरदार सिंह मुझसे शादी करे या फिर उन्हें सजा मिले। मैं न्याय हासिल करके ही दम लूंगी. गौरतलब है कि महिला ने सरदार सिंह पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और जबर्दस्ती गर्भपात कराने का आरोप लगाया था.

उन्होंने जांच में देरी होने पर निराशा जताते हुए कहा पुलिस को शिकायत करने के बाद गठित हुई विशेष जांच दल (एसआईटी) मामले में लगातार देरी कर रही है. एक महीने से भी अधिक समय गुजर चुका है तथा एफआईआर और सरदार सिंह पर कार्रवाई नहीं होने से मैं अब तक वापस ब्रिटेन नहीं जा पाई हूं.महिला ने कहा मुझे पंजाब पुलिस पर विास है, फिर भी अगर एसआईटी सरदार सिंह के पक्ष में रिपोर्ट बनाती है तो मैं अदालत का दरवाजा खटखटाऊंगी।

Check Also

अगले महीने पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय हॉकी टीम

भारतीय पुरुष हॉकी टीम पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 से पहले नवम्बर 2022 में पांच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *