भारतीय महिला हाकी टीम एफआईएच विश्व लीग सेमीफाइनल के पहले मैच में शनिवार को बेल्जियम से खेलेगी। विश्व रैंकिंग में भारत 13वें और बेल्जियम 12वें स्थान पर है।बेल्जियम का पलड़ा भारी है जिसने ग्लास्गो में एफआईएच चैम्पियंस चैलेंज वन के दौरान भारत को दो बार हराया। भारत का इरादा अभ्यास मैचों से मिले अनुभव का फायदा उठाकर उस हार का बदला चुकता करने का होगा। मुख्य कोच मथियास अहरेंस ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य 2016 रियो ओलंपिक में जगह बनाने का है। खिलाड़ियों की तकनीक और रणनीति बेहतर हुई है। कल पूरी टीम के लिये अपने आकलन का मौका होगा और इसमें प्रदर्शन को देखते हुए ही आगे की रणनीति बनाई जायेगी।’ कप्तान रितु रानी ने कहा कहा, ‘टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है और उसे पता है कि दबाव में आये बिना रणनीति पर अमल करना है।