Ab Bolega India!

भारत एफआईएच सीरीज फाइनल्स हॉकी टूर्नामेंट में उज्बेकिस्तान को 10-0 से हराकर सेमीफाइनल में

एफआईएच सीरीज फाइनल्स हॉकी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. उसने सोमवार को अपने आखिरी पूल मैच में उज्बेकिस्तान को 10-0 से करारी शिकस्त देकर अंतिम-4 में जगह पक्की की.

मेजबान भारत के लिए आकाशदीप सिंह ने तीन और वरुण कुमार तथा मनदीप सिंह ने दो-दो गोल किए. अमित रोहिदास, नीलकांत शर्मा, गुरसाहिबजीत सिंह ने एक-एक गोल दागे.आकाशदीप सिंह ने 11वें, 26वें और 53वें मिनट में गोल किए.

वरुण ने चौथे और 22वें मिनट में गेंद को नेट के अंदर डाला. मनदीप ने 30वें मिनट में अपना खाता खोला और आखिरी मिनट में अपना दूसरा गोल किया. अमित ने 15वें, नीलकांत ने 27वें, गुरसाहिबजीत सिंह ने 45वें मिनट में गोल किए.

पूरे 60 मिनट तक उज्बेकिस्तान की टीम एक बार भी भारत को चुनौती नहीं दे सकी. भारतीय टीम को 12 पेनल्टी कार्नर मिले जबकि विरोधी टीम को एक भी पेनल्टी कार्नर नहीं मिला.भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में रूस को 10-0 से हराया था.

इसके बाद उसने पोलैंड को 2-1 से मात दी थी. इस तरह भारत अपने तीनों मैच जीतकर पूल ए में पहले स्थान पर रहा. शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल में उसका सामना जापान और पोलैंड के बीच होने वाले क्रासओवर मैच के विजेता से होगा.

पूल बी में शीर्ष पर रहे अमेरिका का सेमीफाइनल में सामना रूस और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले क्रास ओवर मैच के विजेता से होगा.जीत के बाद टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा, ‘हम पूल में पहले स्थान पर रहते हुए लीग दौर का अंत करना चाहते थे. इससे हमें एक दिन आराम करने और सेमीफाइनल की तैयारी करने का मौका मिलेगा.

Exit mobile version