ऑस्ट्रेलिया ने हॉकी वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 3-0 से हराया। मैच में 46 मिनट तक गोल नहीं हुआ था। 47वें से 56वें मिनट के बीच ऑस्ट्रेलिया ने तीन गोल करके मैच अपने नाम किया।
ऑस्ट्रेलिया की यह टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है। पहले मैच में उसे आयरलैंड के खिलाफ 2-1 से जीत मिली थी।वर्ल्ड कप में यह ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर नौवीं जीत है। मंगलवार को कलिंगा स्टेडियम में खेले गए मैच के पहले तीन क्वार्टर तक कोई गोल नहीं हुआ।
47वें मिनट में जैकब व्हिटन ने गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई।50वें मिनट में ब्लैक गोवर्स और 57वें मिनट में कोरी वेयर ने गोल करके ऑस्ट्रेलिया को 3-0 की अजेय बढ़त दिला दी। पिछले दो वर्ल्ड कप में चैम्पियन रहाऑस्ट्रेलिया इस बार खिताबी हैट्रिक बनाना चाहेगा।
वहीं, चीन और आयरलैंड के बीच हुआ मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। चीन दो अंक के साथ दूसरे नंबर पर है।टूर्नामेंट में पहले मुकाबले में जर्मनी और नीदरलैंड आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के बीच यह ओवरऑल 204वां मुकाबला होगा, जो दुनिया दो टीमों के बीच सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भी है।
अब तक हुए 203 मैचों में से जर्मनी ने 85 जबकि नीदरलैंड ने 64 मुकाबले जीते हैं। 54 मैच ड्रॉ रहे हैं।अगर वर्ल्ड कप की बात करें तो यह दोनों टीमों के बीच 10वीं भिड़ंत होगी। अब तक हुए नौ मैचों में से दोनों ही टीमों ने तीन-तीन मुकाबले जीते हैं। दिन के एक अन्य मुकाबले में पाकिस्तान का मुकाबला मलेशिया से होगा। वर्ल्ड कप में दोनों के बीच यह छठी भिड़ंत होगी।