Ab Bolega India!

चैम्पियंस ट्राफी में भारत ने द. कोरिया को 2-1 से हराया

indian-hockey-team

भारत ने मंगलवार को लंदन में 36वीं हीरो चैम्पियंस ट्राफी के लीग मैच में दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की.सातवीं रैंकिंग भारतीय इस तरह अंक तालिका में चार मैचों में दो जीत, एक ड्रा और एक हार से सात अंक लेकर आस्ट्रेलिया (सात अंक) के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है. भारतीय टीम अब गुरूवार को आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.

भारत को कल बेल्जियम से 1-2 से शिकस्त मिली थी. उसने ब्रिटेन को 2-1 से हराया और ओलंपिक चैम्पियन जर्मनी के खिलाफ बढ़त बनाने के बाद 3-3 से ड्रा खेला था.कोच रोलेंट ओल्टमैंस की टीम ने आज ज्यादातर समय मैच में दबदबा बनाये रखा. उसके लिये एस वी सुनील ने 39वें और निकिन थिमैया ने 57वें मिनट में गोल दागा.

महाद्वीप के पावरहाउस दक्षिण कोरिया के लिये एकमात्र गोल जे किम ने 57वें मिनट में किया.चौथा क्वार्टर काफी आक्रामक रहा जिसमें भारत को दूसरा पेनल्टी कार्नर मिला, पर हरमनप्रीत इसका फायदा नहीं उठा सके. लेकिन 57वें मिनट में कोरिया के जे किम ने भारतीय खिलाड़ी तलविंदर से गेंद लेते हुए लंबा शाट लगाया जो सीधा गोल में पहुंचा.

इसी मिनट के 20 सेकेंड बाद तलविंदर ने तिरछा पास निकिन थिमैया को दिया जिन्होंने करीब से इस पर गोल दागा और भारतीय टीम को 2-1 से बढ़त दिलायी जो निर्णायक साबित हुई.तीसरे हाफ में 39वें मिनट में सुनील ने रिबाउंड पर शानदार गोल दागा और टीम को 1-0 से आगे किया. आकाशदीप सिंह ने मंदीप सिंह को पास दिया जिन्होंने इसे सुनील की ओर पहुंचाया. सुनील ने डी के ऊपर इसे आकाशदीप को दिया जिसके बाद उन्होंने रिबाउंड पर गोल किया.

भारतीय टीम ने 42वें मिनट में पहला पेनल्टी कार्नर हासिल किया, हालांकि टीम इससे बढ़त दोगुनी नहीं कर सकी. दो मिनट बाद कोरियाई टीम ने एकजुट होकर भारतीय रक्षात्मक पंक्ति के लिये मुश्किल खड़ी करते हुए गोल की ओर शाट मारा किन्तु सजग भारतीय कप्तान पी आर श्रीजेश ने इसे आसानी से रोक दिया.

दूसरे हाफ के शुरू में एस वी सुनील का प्रयास विफल हो गया. 23वें मिनट में भी उन्हें मौका मिला, आकाशदीप ने मिडफील्ड से सुनील को पास दिया लेकिन वह इसे टाइम नहीं कर सके और यह काफी दूर चला गया.वी आर रघुनाथ ने डिफेंस में शानदार प्रदर्शन किया. 28वें मिनट में कोरिया ने बेहतर प्रयास किया लेकिन रघु ने आराम से रिबाउंड को असफल कर दिया. 

भारतीय टीम ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अख्तियार किया. नौंवे मिनट में कोरिया को फ्री हिट मिला जो बेकार गया.दोनों टीमें बढ़त बनाने की कोशिश में जुटी थीं. 12वें मिनट में मनदीप को मौका मिला, उन्होंने तलविंदर को बढ़िया पास दिया लेकिन यह सफल नहीं हो सका. पहले हाफ में भारत ने दो मौके बनाये.

नौंवी रैंकिंग की दक्षिण कोरियाई टीम ने पहले मैच में बेल्जियम को 2-0 से शिकस्त दी थी, लेकिन इसके बाद उसे आस्ट्रेलिया और ग्रेट ब्रिटेन से हार मिली. वह तीन अंक लेकर तालिका में पांचवें नंबर पर है.

Exit mobile version