भारत ने सुल्तान अजलान शाह कप के चौथे मैच में दक्षिण कोरिया के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला। मैच में भारतीय टीम 59वें मिनट तक 1-0 से आगे थी। मैच खत्म होने में जब सिर्फ 22 सेकंड बाकी थे, तभी भारतीय खिलाड़ियों की गलती के कारण कोरिया को पेनल्टी कॉर्नर मिल गया और उसने इसे गोल में बदलकर मैच 1-1 से ड्रॉ करा लिया।
इससे पहले भारत की ओर से 28वें मिनट में मनदीप सिंह ने गोल किया। इस ड्रॉ से भारत और कोरिया को 1-1 अंक मिले।भारत के अब कुल 4 अंक हो गए हैं। उसने अपने पहले मैच में एशियाई चैम्पियन जापान को 2-0 से हराया था।
अब वह अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। पहले नंबर पर कोरिया है। उसके भी 4 अंक हैं, लेकिन उसके टूर्नामेंट में 4 गोल हो गए हैं, जबकि भारत के 3 गोल ही हैं। भारत का अगला मुकाबला 26 मार्च को मलेशिया के साथ होगा।
भारत ने आखिरी बार 2010 में खिताब जीता था। भारतीय टीम अब तक कुल 5 बार (1985, 1991, 1995, 2009, 2010) इस टूर्नामेंट का खिताब जीत चुकी है। 2010 में भारत ने खिताब दक्षिण कोरिया के साथ साझा किया था। हालांकि, पिछले साल वह पांचवें नंबर पर रहा था।