ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को यहां चल रहे ओलंपिक के पूल ए मुकाबले में 7-1 से हराया।भारत ने ओलंपिक के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था लेकिन इस मुकाबले में उसने बेहद निराश किया और उसे एकतरफा मुकाबले में पराजय झेलनी पड़ी।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्लैक ग्रोवर्स ने दो गोल किए जबकि टिम ब्रांड, जोशुआ बेल्ट्ज, फ्लाइन एंड्रयू ओगिलवी, जेरेमी थॉमस हेवार्ड और डेनलियन जेम्स बिएले ने एक-एक गोल किया। भारत की तरफ से एकमात्र गोल दिलप्रीत सिंह ने किया।