एशियाई चैम्पियंस ट्राफी में गोलकीपर श्रीजेश को भारतीय हाकी टीम की कमान

Sreejesh

पी आर श्रीजेश मलेशिया के कुआंटन में 20 से 30 अक्तूबर तक होने वाली एशियाई चैम्पियंस ट्राफी में भारत की 18 सदस्यीय पुरूष हाकी टीम के कप्तान होंगे.हाकी इंडिया के चयनकर्ताओं ने 24 बरस के मिडफील्डर मनप्रीत सिंह को एस वी सुनील की जगह उपकप्तान बनाया है.ड्रैग फ्लिकर जसजीत सिंह कुलार की टीम में वापसी हुई है जो अनुभवी वी आर रघुनाथ की जगह लेंगे.

रघुनाथ को इस टूर्नामेंट के लिये आराम दिया गया है.बैकलाइन में बीरेंद्र लाकड़ा ने वापसी की है जो घुटने की चोट के कारण रियो ओलंपिक से बाहर थे. उनके साथ डिफेंस में रूपिंदर पाल सिंह, कोथाजीत सिंह, सुरेंदर कुमार और प्रदीप मोर होंगे.मिडफील्ड में चिंग्लेनसाना सिंह , मनप्रीत, सरदार सिंह, एस के उथप्पा और देविंदर वाल्मीकि रहेंगे.

वहीं फार्वड लाइन में आकाशदीप सिंह और रमनदीप सिंह की कमी खलेगी जिन्हें आराम दिया गया है. इनकी जगह तलविंदर सिंह और ललित उपाध्याय ने ली है . श्रीजेश के अलावा आकाश चितके गोलकीपर होंगे.एशियाई चैम्पियंस ट्राफी में भारत के अलावा कोरिया, जापान, चीन, मलेशिया और गत चैम्पियन पकिस्तान खेल रहे हैं .

Check Also

अगले महीने पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय हॉकी टीम

भारतीय पुरुष हॉकी टीम पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 से पहले नवम्बर 2022 में पांच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *