फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड ने पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ करार बढ़ाने की घोषणा की है.क्लब यह करार 30 जून 2021 तक के लिए बढ़ाएगा.समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक क्लब ने कहा है पुर्तगाल के खिलाड़ी 30 जून 2021 तक क्लब के साथ करार बढ़ाएंगे.बीबीसी के मुताबिक, रोनाल्डो का क्लब के साथ वर्तमान करार जून 2018 तक का है.
रोनाल्डो सोमवार को क्लब के साथ नए करार पर हस्ताक्षर करेंगे.रोनाल्डो इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड से 2009 में स्पेनिश क्लब में आए थे. तब से उन्होंने क्लब के लिए 371 गोल किए हैं.क्लब के साथ सात साल के सफर में रोनाल्डो ने क्लब को दो बार चैम्पियंस लीग और एक बार स्पेनिश लीग का खिताब दिलाने में मदद की है.