फुटबॉल खिलाडी जोहान क्रफ के निधन पर पेले, मैराडोना, मैसी ने जताया शोक

messi

कैंसर के खिलाफ जिंदगी की जंग हारने विश्व फुटबाल इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में शुमार नीदरलैंड के जोहान क्रफ के निधन पर दुनियाभर के दिग्गज फुटबालरों ने शोक व्यक्त किया है.महान फुटबालर ब्राजील के पेले ने क्रफ के निधन पर शोक जताते हुए कहा  जोहान क्रफ एक महान खिलाड़ी और कोच थे. विश्व फुटबाल परिवार में उनका महत्वपूर्ण स्थान है. हमने एक महान आदमी को खो दिया.

अर्जेंटीना के पूर्व दिग्गज फुटबालर मैराडोना ने कहा आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे, हम आपको कभी नहीं भुला पाएंगे. वहीं वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर लियोनल मैसी ने कहा कि एक और लीजेंड खिलाड़ी हमें छोड़ गया.ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार ने भी अपनी संवेदना जाहिर करते हुए कहा  क्रफ का जाना हमारे लिए अपूर्णीय क्षति है. फुटबाल समुदाय सदैव आपको याद रखेगा.

उल्लेखनीय है कि अपने करियर के दौरान खिलाड़ी के रूप में तीन बार यूरोपियन प्लेयर आफ द ईयर का पुरस्कार जीत चुके क्रफ बतौर कोच वह एजेक्स को तीन बार और बार्सिलोना क्लब को एक बार यूरोपियन चैंपियनशिप का खिताब दिला चुके थे.वह पिछले लगभग एक वर्ष से भी अधिक समय से कैंसर से जूझ रहे थे और 68 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया.

Check Also

इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में हुई 129 लोगों की मौत और 180 अन्य घायल

इंडोनेशिया के मलंग में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में कम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *