मैनचेस्टर के पूर्व कप्तान विदिक ने लिया संन्यास। विदिक ने अंतराष्ट्रीय फुटबॉल से सन्यास की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड के प्रतिष्ठित फुटबाल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व कप्तान नेमान्जा विदिक ने संन्यास की घोषणा कर दी है.सर्बियाई डिफेंडर विदिक ने मैनचेस्टर युनाइटेड की आधिकारिक वेबसाइट से कहा ‘‘अब समय आ गया है कि मैं अपने जूते टांग दूं.
पिछले कुछ वर्षों में मुझे काफी चोटें आई हैं और ऐसे में खेलना संभव नहीं. मैं जिनके साथ खेला हूं, उन सभी खिलाड़यिों, मैनेजरों, स्टाफ को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं खास तौर पर अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.’’
34 वर्षीय विदिक ने मैनचेस्टर युनइटेड के लिए पांच इंग्लिश प्रीमियर लीग खिताब जीते और वर्ष 2008 में चैंपियंस लीग का खिताब भी जीता.56 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले विदिक ने 2012 के यूरोपियन चैंपियनशिप फाइनल्स में नहीं पहुंचने के कारण सर्बिया की राष्ट्रीय टीम से विदाई ली थी.