विश्व चैम्पियन ब्राजील को कोपा अमेरिका फुटबाल के मैच में 1-0 से हरा दिया जबकि ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार को इस तनावपूर्ण मुकाबले में रेडकार्ड देखना पड़ा । दोनों टीमों के बीच पैदा हुए तनाव के बाद नेमार को रेडकार्ड दिखाया गया जब वह कोलंबिया के लिये गोल करने वाले जैसन मुरिलो को हेडबट करने जा रहे थे । अब नेमार वेनेजुएला के खिलाफ पहले दौर का आखिरी मुकाबला नहीं खेल सकेंगे । कोलंबियाई स्ट्राइकर कालरेस बाका को भी रेडकार्ड दिखाया गया । ग्रुप सी में अब ब्राजील, कोलंबिया और वेनेजुएला के समान अंक हैं ।
Check Also
इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में हुई 129 लोगों की मौत और 180 अन्य घायल
इंडोनेशिया के मलंग में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में कम …