Ab Bolega India!

इंग्लैंड की जीत में चमके रूनी

wayne-rooney

स्पेन ने यूरो 2016 फुटबाल क्वालीफायर में बेलारूस को 1-0 से हराया जबकि वायने रूनी के गोल की मदद से इंग्लैंड ने स्लोवेनिया को मात दी.स्पेन के लिये मैनचेस्टर सिटी के डेविड सिल्वा ने विजयी गोल दागा. वहीं ज्लाटान इब्राहिमोविच के दो गोल की मदद से स्वीडन ने मोंटेनीग्रो को हराया जबकि आस्ट्रिया ने रूस को हराकर सनसनी फैला दी. इंग्लैंड के लिये लुब्लियाना में खेले गए मैच में रूनी ने 86वें मिनट में विजयी गोल किया. उनके गोल की मदद से इंग्लैंड ने यूरो 2016 क्वालीफायर में स्लोवेनिया को 3-2 से हराया.

इस रोमांचक मुकाबले में मिलिवोजे नोवाकोविच ने स्लोवेनिया को 37वें मिनट में बढत दिला दी. जैक विलशेरे ने दूसरे हाफ में दो गोल करके इंग्लैंड को 2-1 से आगे पहुंचा दिया. स्लोवेनिया के लिये सब्स्टीट्यूट नेज पेचनिक ने 84वें मिनट में बराबरी का गोल दागा लेकिन इसके दो मिनट बाद रूनी ने गोल करके अपनी टीम को जीत दिलाई.

 

Exit mobile version