रियल मैड्रिड विल्लारियल को 2-1 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल चैंपियनशिप ला लीगा में पिछले 3 साल में पहला और कुल 34वां खिताब जीतने में कामयब रहा. रियल मैड्रिड ने लीग की वापसी के बाद अपना विजय अभियान जारी रखा और उसने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना पर सात अंक की बढ़त बनाकर अपने नाम पर ट्राफी सुनिश्चित की.
दूसरे नंबर पर काबिज बार्सिलोना को कैंप नोउ स्टेडियम में ओसासुना से हार का सामना करना पड़ा. करीम बेंजेमा (29वें और 77वें मिनट) ने दो गोल किये जिससे रीयाल मैड्रिड ने लीग में अपनी लगातार दसवीं जीत दर्ज की.
कोरोना वायरस के कारण लीग 3 महीने तक ठप्प रही थी और इसकी वापसी के बाद रियल मैड्रिड एकमात्र टीम है जिसने अपने सभी मैच जीते. जब लीग शुरू हुई थी तब रीयाल मैड्रिड उससे 2 अंक पीछे थी.
एक खिलाड़ी के तौर पर चैंपियंस लीग और वर्ल्ड कप जीतने वाले जिदान ने कहा, ‘ये मेरी पेशेवर जिंदगी का सबसे अच्छे दिनों में से एक है. एक और खिताब. मैं चाहता था कि हम अपने प्रशंसकों के साथ इसका जश्न मनाये लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि अपनी टीम को खिताब जीतते हुए देखकर वे खुश होंगे.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 2 सीजन पहले युवेंटस से जुड़ जाने के बाद यह रियल मैड्रिड का पहला लीग खिताब भी है. इस जीत से उसके 86 प्वाइंट हो गए हैं जबकि बार्सिलोना के 79 अंक हैं.
बार्सिलोना को खिताब की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए जीत दर्ज करने और रियल मैड्रिड की हार के लिए दुआ करने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ओसासुना ने बार्सिलोना को उसके मैदान पर 2-1 से पराजित करके बड़ा उलटफेर किया.