रीयल मैड्रिड दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉल क्लब का दर्जा बरकरार है। उसकी सालाना कमाई में 9.4 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। वित्तीय वर्ष 2014-15 में उसकी आय बढ़कर 660.6 मिलियन यूरो (49 अरब रुपये) पहुंच गई है।वित्तीय वर्ष 2013-14 में रीयल मैड्रिड की सालाना आय 550 मिलियन यूरो (40 अरब रुपये) थी, जो बढ़कर 660 मिलियन के पार हो गई।
इसमें खिलाड़ियों के ट्रांसफर फीस, वैट और बिक्री संबंधी कर शामिल नहीं किए गए हैं।इस साल जनवरी में प्रकाशित डेलॉइट की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, कमाई के मामले में इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की मैनचेस्टर युनाइटेड की आय में खासी वृद्धि हुई है।