पाकिस्तान तिरूवनंतपुरम में 23 दिसंबर से तीन जनवरी तक होने वाली दक्षिण एशियाई फुटबाल महासंघ (सैफ) चैम्पियनशिप से हट गया है.अधिकारियों ने हालांकि कहा है कि यह फैसला भारत में खेलने को लेकर उनके खिलाड़ियों की सुरक्षा चिंता से नहीं जुड़ा है.अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशाल दास ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान बिना कोई कारण दिए चैम्पियनशिप से हट गया है.
दास ने आज कहा, ‘‘हमें सूचित किया गया है कि पाकिस्तान सैफ चैम्पियनशिप से हट गया है. उन्होंने हटने का कोई कारण नहीं बताया है.’’पाकिस्तान ने हाल में किसी क्षेत्रीय फुटबाल टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है जिसमें सिलहट में हुई पहली सैफ अंडर 16 चैम्पियनशिप, नेपाल में हुई सैफ अंडर 19 चैम्पियनशिप और ढाका में इस साल हुई एएफसी अंडर 21 चैम्पियनशिप भी शामिल है. पीएफएफ के विवादास्पद चुनाव में उच्च न्यायालय के बाद यह फैसला किया गया है.