फुटबाल विश्व कप क्वालीफायर में ब्राजील ने बोलीविया को पांच गोल के अंतर से करारी मात दी.ब्राजील की जीत में स्टार खिलाड़ी नेमार का जादू चला. उन्होंने एक गोल किया और दो गोल करने में मदद की. गुरुवार को हुए मुकाबले में नेमार ने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 11वें मिनट में गोल दागते हुए टीम का खाता खोला.
मुकाबले के पहले हाफ में नेमार के गोल के बाद ब्राजील की ओर से तीन और गोल दागे गए और टीम ने बोलीविया पर 4-0 से बढ़त बना ली.ब्राजील की ओर से पहले हाफ में फिलिप कोटिन्हो (26वें मिनट), फिलिप लुइस (39वें मिनट) और गेब्रिएल जीसस (44वें मिनट) ने गोल दागे.
एफे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे हाफ ब्राजील के खेल में स्वाभाविक रूप से आक्रामकत कम हो गई, लेकिन मैच पर उसकी पकड़ बनी रही. बोलीविया को एक भी गोल का मौका न देते हुए ब्राजील के रोबटरे फिर्मिनो की ओर से 75वें मिनट में दागे गए गोल की बदौलत 0-5 से जीत हासिल की.
इस मुकाबले के दौरान नेमार को पीला कार्ड भी मिला, जिसके कारण वह मंगलवार को वेनेजुएला के खिलाफ होने वाले मैच में ब्राजील की ओर से नहीं खेल पाएंगे. विपक्षी टीम के यासमानी दुक से टकराने से नेमार को चोट भी लगी जिसकी वजह से उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा.