मेक्सिको फुटबाल महासंघ द्वारा अपनी मांगों को मान लिए जाने के बाद मेक्सिको के फुटबाल रेफरियों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है। मेक्सिको रेफरी संघ के सदस्यों ने एक सप्ताह तक खुद को फुटबाल से दूर रखा। इन रेफरियों की मांग अधिक वेतन नहीं था बल्कि वे उन खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे, जो उनके खिलाफ अत्यधिक आक्रामक हो जाते हैं।
बीते सप्ताह पाब्लो एग्वीलार और एनरिक ट्रीवेरियो ने रेफरियों पर हमला कर दिया था। दोनों खिलाड़ियों पर नौ-नौ मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है। रेफरियों के विरोध के बाद महासंघ ने इन खिलाड़ियों पर लगा प्रतिबंध एक साल के लिए बढ़ा दिया है।