Ab Bolega India!

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में जल्द ही वापसी करेंगे मेसी

Lionel-Messi

लियोनेल मेस्सी ने कहा है कि उन्होंने खेल से संन्यास के अपने फैसले पर पुनर्विचार किया और फिर देश के लिए खेलेंगे.मेस्सी ने शुक्रवार को कहा कि अर्जेंटीना फुटबाल महासंघ में कई समस्याओं के बावजूद वह लौटेंगे.उन्होंने कहा, अर्जेंटीना फुटबाल में कई मसले सुलझाने जरूरी है लेकिन मैं बाहर से आलोचना करने की बजाय भीतर रहकर मदद करना चाहता हूं.

मैं कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता. मैने हमेशा मदद करने की कोशिश की है.जून में कोपा अमेरिका फाइनल में चिली से मिली हार के बाद मेस्सी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबाल को अलविदा कह दिया था. वह फाइनल में निर्णायक शूटआउट में पेनल्टी पर गोल नहीं कर सके थे. 

उन्होंने एक बयान में कहा,फाइनल की रात मेरे दिमाग में बहुत कुछ चल रहा था. मैने संजीदगी से संन्यास के बारे में सोचा लेकिन देश और इस शर्ट से मेरा प्यार बहुत गहरा है.

Exit mobile version