बार्सिलोना ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में लियोनेल मेसी के दो गोल से एस्पेनयोल को 4-0 से हराया। मेसी ने दोनों गोल फ्री किक से किए। उन्होंने पहली बार एक ला लिगा मैच में दो फ्री किक जमाई। मेसी ने 17वें, 65वें, ओसमाने डेंबेले ने 26वें और लुईस सुआरेज ने 45वें मिनट में गोल किए।
इस जीत के साथ बार्सिलोना ने लीग तालिका में नंबर-1 स्थान बरकरार रखा है। एस्पेनयोल नौवें नंबर पर है।दूसरी ओर, इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल में चौथे नंबर पर चल रही चेल्सी ने डिफेंडिंग चैंपियन मैनचेस्टर सिटी को 2-0 से हराया। यह सिटी की सीजन की पहली हार है।
एनगोलो कांटे ने 45वें और डेविड लुईज ने 78वें मिनट में गोल किए। यह सिटी की 22 ईपीएल मैच और 8 महीने बाद पहली हार है। इस हार से सिटी 41 अंक के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गया है। लिवरपूल (42) पहले और टॉटेनहम (36) तीसरे नंबर पर है।