लियोनेल मेस्सी ने बार्सीलोना को जिताया

Lionel-Messi-won-at-Barcelo

मेस्सी के दो गोल की मदद से बार्सीलोना ने लेवांटे को 4.1 से हराकर ला लिगा फुटबाल में अब तक चार मैचों में जीत का शत प्रतिशत रिकार्ड कायम रखा है.यूरोपीय चैम्पियन टीम अब रीयाल मैड्रिड, विलारीयाल और सेल्टा विगो से दो अंक आगे है जबकि एटलेटिको मैड्रिड उससे तीन अंक पीछे है.मेस्सी सत्र में दूसरी बार पेनल्टी चूके लेकिन दो शानदार गोल करके इस गलती को सुधारा.

सुआरेज और आंद्रेस इनिएस्ता की गैर मौजूदगी में मेस्सी ने मिडफील्ड का पूरा जिम्मा संभाल रखा था और उन्होंने अपनी टीम को निराश भी नहीं किया. नेमार ने भी एक गोल किया.इससे पहले यूरोपा लीग खिताबधारी सेविला को सेल्टा विगो ने 2 . 1 से हराया .

Check Also

इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में हुई 129 लोगों की मौत और 180 अन्य घायल

इंडोनेशिया के मलंग में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में कम …