केरल ब्लास्टर्स फुटबाल क्लब ने अपने स्टार मालिकों सचिन तेंदुलकर, चिरंजीवी और नागार्जुन की मौजूदगी में आयोजित भव्य समारोह में इंडियन सुपर लीग के तीसरे सत्र की अपनी टीम पेश की.केरल ब्लास्टर्स ने टीम में काफी बदलाव किए हैं. टीम के कोच मैनचेस्टर यूनाईटेड के पूर्व अनुभवी स्टीफन कोपेल होंगे.
टीम ने 27 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की जिसके मार्की खिलाड़ी आरोन ह्यूज, डिफेंडर सेड्रिक हेंगबर्ट, गोलकीपर ग्राहम स्टेक, माइकल चोपड़ा, अजराक महामत, डकेंस नेजोन, केवेन्स बेलफोर्ट, दिदियेर बोरिस कादियो और अल्हाजी ओसेनोयू नदोये शामिल हैं.
पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले एंटोनियो जर्मन और जोसयू के अलावा भारतीय खिलाड़ियों संदेश झिंगन, मेहताब हुसैन, संदीप नंदी, मोहम्मद रफी और गुरविंदर सिंह को रिटेन किया गया है.
अभ्यास मैचों के लिए आज रात थाईलैंड रवाना हो रही टीम से तेंदुलकर ने कहा अपनी ब्रांड की फुटबाल खेलो जो सभी को पसंद है.उन्होंने कहा हमारे पास युवा और अनुभवी पेशेवर खिलाड़ियों की प्रतिभावान टीम है जो मैदान पर उतरकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के भूखे हैं.
टीम इस प्रकार है: फारर्वड: एंटोनियो जर्मन, केवेंस बेलफोर्ट, माइकल चोपड़ा, मोहम्मद रफी, थोंगकोसीम हाओकिप, फारूख चौधरी और डकेंस नेजोन.
मिडफील्डर्स: इशफाक अहमद, जोसयू कुराइस, मेहताब हुसैन, मोहम्मद रफीक, प्रशांत करूथदाथकुनी, दिदियेर बोरिस कादियो, सीके विनीत, अजराक महामत और विनीत राय.
डिफेंडर: आरोन ह्यूज, सेड्रिक हेंगबर्ट, गुरविंदर सिंह, अल्हाजी ओसेनोयू नदोये, प्रतीक चौधरी, रिनां एंटो और संदेश झिंगन.
गोलकीपर: ग्राहम स्टेक, संदीप नंदी, कुणाल सावंत और मोहम्मद एम अंसारी.
मुख्य कोच: स्टीफन कोपेल