Ab Bolega India!

फुटबाल क्लब जुवेंतस एफसी ने क्रोटोन को 3-0 से हराते हुए खिताब जीता

फुटबाल क्लब जुवेंतस एफसी ने सेरी-ए चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में क्रोटोन को 3-0 से हराते हुए खिताब जीत लिया। इसके साथ ही लगातार छठी बार सेरी-ए खिताब जीतने वाला जुवेंतस इटली का पहला क्लब बन गया।

मैच के 13वें मिनट में मारियो मांदुजकिक ने जुवेंतस के लिए पहला गोल दागा। मध्यांतर से ठीक पहले पाउलो दाइबाला ने जुवेंतस के लिए दूसरा गोल दागा और टीम ने 2-0 की बढ़त के साथ ही मध्यांतर का सफर खत्म किया।

इस बीच क्रोटोन का गोल करने का एक भी प्रयास सफल नहीं हुआ और मैच समाप्त होने से सात मिनट पहले एलेक्स सैंड्रो का गोल जुवेंतस के लिए विजयी गोल साबित हुआ।जुवेंतस के लगातार छठी बार खिताब जीतने के साथ अब क्लब के नाम कुल 33 सेरी-ए खिताब हो गए हैं।

Exit mobile version