इंडियन सुपर लीग की टीम एफसी गोवा पर टीम के र्दुव्यवहार की दो अलग अलग घटनाओं के लिये आज अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ की अनुशासन समिति ने 4 लाख 40 हजार का जुर्माना लगाया गया जबकि उसके दो खिलाड़ियों को आक्रामक व्यवहार के लिये दो-दो मैचों के लिये निलंबित किया गया।
लुसियानो साबरोसा और राफेल डुमास को केरल ब्लास्टर्स के खिलाफ 8 नवंबर को कोच्चि में खेले गये मैच के दौरान एआईएफएफ अनुशासन सहिता की धारा 58 के तहत मैच अधिकारियों के प्रति आक्रामक रवैया अपनाने का दोषी पाया गया।
आईएसएल ने बयान में कहा एआईएफएफ अनुशासन समिति ने एफसी गोवा के खिलाड़ियों लुसियानो साबरोसा और राफेल डुमास को तुरंत प्रभाव से आईएसएल 2016 के दो मैचों के लिये निलंबित कर दिया है।
इसमें कहा गया है लुसियानो और राफेल दोनों नार्थईस्ट यूनाईटेड के खिलाफ आज और मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ 16 नवंबर को होने वाले मैचों में नहीं खेल पाएंगे। बयान के अनुसार इसके अलावा अनुशासन समिति ने एफसी गोवा पर एआईएफएफ अनुशासन संहिता की धारा 53 ए और 53 बी के तहत टीम के दुर्व्यवहार की दो अलग अलग घटनाओं के लिये 2 लाख 40 हजार और 2 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है।