स्पेन के क्लब पालामोस फुटबॉल क्लब ने दिल्ली के अंडर-19 वर्ग के फुटबाल खिलाड़ी लव कपूर से करार किया है. वह फिलहाल क्लब के लिये एमेच्योर अनुबंध के अंतर्गत खेलेंगे. लव को अच्छे सत्र की उम्मीद है, जिसके बाद वह स्पेनिश क्लब के लिये पेशेवर अनुबंध की या फिर भारत में आईएसएल या आई लीग क्बल में खेलने के लिये कोशिश करेंगे.
पालामोस सीएफ स्पेन में चौथी टीयर की टीम है. यह टीम कैटालूनिया की सबसे पुरानी और स्पेन का तीसरा सबसे पुराना फुटबाल क्लब है.इस स्तर के किसी क्लब ने पहली बार भारतीय खिलाड़ी से करार किया है. पालामोस क्लब के 120 साल के इतिहास में उसने भारतीय मूल के खिलाड़ी से पहली बार करार किया है.
यह मौका लव को स्पेनिश फुटबाल अकादमी परफेक्ट फुटबाल के जरिये मिला है, जिसने ईशान साही को भी मौका मुहैया कराया जो अभी पालामोस सीएफ की पहली टीम के साथ ट्रेनिंग करते हैं. इसके अलावा वह स्थानीय क्लब कालोंगे के लिये खेलते हैं.
लव ने तीन वर्षों तक इंग्लैंड और फ्रांस में प्रशिक्षण लिया है. उनके हस्तांतरण में अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ने अहम भूमिका निभायी और उम्मीद है कि वह जल्द ही क्लब के लिए पदार्पण करेंगे. लव ने स्पेन में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा मैं इस अनुभव से काफी खुश हूं. मैं टीम के लक्ष्य को पूरा करने में मदद करना चाहता हूं.