Ab Bolega India!

जारी ताज़ा फीफा रैंकिंग में भारत 101वें स्थान पर पहुंचा

भारतीय फुटबाल टीम ने फीफा की जारी ताजा रैंकिंग में 31 स्थानों की छलांग लगाते हुए 101वां स्थान हासिल किया है।भारत ने हाल ही में म्यांमार को 2019 में होने वाले एशियन कप के क्वालीफायर में तीसरे दौर में 1-0 से मात दी थी जो उसकी लगातार छठी जीत थी।

भारत की अभी तक की सर्वोच्च फीफा रैंकिंग 94 है, जो उसने फरवरी 1996 में हासिल की थी। नवंबर 1993 में भारत को 99वां और 1993 अक्टूबर में 100वां स्थान मिला था। अप्रैल 1996 में भी भारत को 100वां स्थान मिला था। 

भारत के कुल 331 अंक हैं। पिछले महीने उसके 233 अंक थे। अपने इतिहास को पीछे छोड़ने के मुहाने पर खड़ी सुनील छेत्री की टीम ने कोरिया गणतंत्र, थाईलैंड, लातविया, जॉर्डन और इराक जैसे देशों को पीछे छोड़ा है। 

Exit mobile version