भारतीय फुटबाल टीम जारी ताजा विश्व फीफा रैंकिंग में एक पायदान नीचे 130वें स्थान पर खिसक गयी.पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने के बावजूद भारत को एक अंक का फायदा हुआ है. उसके अब कुल 244 अंक हैं. इसके बावजूद भारत एक पायदान नीचे चला गया. वह एशियाई देशों में 20वें स्थान पर है.
एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) के तहत आने वाले देशों में ईरान सबसे ऊपर 32वें स्थान पर है. उसके बाद दक्षिण कोरिया (39वें), जापान (52वें), आस्ट्रेलिया (54वें) और सऊदी अरब (56वें) का नंबर आता है.ओवरआल रैंकिंग में अज्रेटीना शीर्ष पर है. उसके बाद ब्राजील, जर्मनी, चिली और बेल्जियम का नंबर आता है.