भारत के दो फुटबालरों जैरी मावी¨मगथांगा और लालीयानजुआला चांग्टे को लीवरपूल में एक सप्ताह तक चलने वाले कोचिंग कार्यक्रम के लिये आमंत्रित किया गया है.ये दोनों खिलाड़ी महाराष्ट्र के डीएसके फुटबॉल क्लब अकादमी से हैं. अकादमी के लिये यह पहला अवसर है जब उसके खिलाड़यिों को यह मौका दिया गया है.इस दौरान दोनों भारतीय खिलाड़ी किर्बी स्थित एलएफसी अकादमी में एक सप्ताह तक चलने वाले ट्रे¨नग प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे और वहां के खिलाड़यिों से खेल के गुर सीखेंगे. कार्यक्रम के दौरान जौला और जैरी के पास जेम्स मिल्नर और फिलीप कोटिन्हो जैसे खिलाड़ी से सीखने और अपने अनुभवों को साझा करने का मौका होगा.
जौला एलएफसी-डीएसके की ओर से पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें भारतीय सीनियर टीम के लिये खेलने का मौका मिला है.इस अवसर पर डीएसके समूह के निदेशक शिरीश कुलकर्णी ने कहा,भारतीय खिलाड़ियों का लीवरपूल एफसी में जाकर प्रशिक्षण लेना बड़े गर्व की बात है और हमारे पास देश में फुटबॉल को और अधिक लोकप्रिय करने का यह सबसे अच्छा मौका है.डीएसके शिवाजियंस भारत में सबसे लोकप्रिय अकादमी है डीएसके की तरफ से मैं इन दोनों खिलाड़यिो को शुभकामनाएं देना चाहता हूं.