भारत ने सैफ महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में अपने खिताब बचाओ अभियान की शानदार शुरूआत करते हुए पाकिस्तान को बुधवार को 3-0 से हरा दिया।दशरथ स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में विपक्षी कप्तान मारिया जमील खान के आत्मघाती गोल, दांगमयी ग्रेस के पहले हाफ के शानदार गोल और सौम्य गुगुलोथ के इंजरी समय के गोल ने भारत को आसान जीत दिलाई।इस जीत के साथ भारत ने चैंपियनशिप में अपना अपराजित क्रम 27 मैच पहुंचा दिया है। भारत का अगला मुकाबला शनिवार को मालदीव से होगा।