फुटबॉल विश्व कप में उम्तीती के गोल से बेल्जियम को हराकर फ्रांस तीसरी बार फाइनल में पहुंचा

फुटबॉल विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में फ्रांस ने बेल्जियम को 1-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही फ्रांस ने तीसरी बार विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई। वह 1998 और 2006 में फाइनल खेल चुका है। 1998 में वह विजेता बना था। बेल्जियम के खिलाफ मैच में फ्रांस के डिफेंडर सैमुअल उम्तीती ने 51वें मिनट में हेडर से गोल किया।

उन्होंने एंटोनी ग्रीजमैन के शॉट पर गेंद को सिर से मारकर गोलपोस्ट में पहुंचाया। फ्रांस के डिडिएर डैसचैम्प्स दो बड़े टूर्नामेंट (यूरो कप 2016 और विश्व कप 2018) में टीम को फाइनल तक पहुंचाने वाले पहले कोच बन गए हैं।

फ्रांस पिछले 6 विश्व कप में सबसे ज्यादा 3 बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम है। उसके बाद ब्राजील और जर्मनी ने 2-2 बार फाइनल में अपनी जगह बनाई। वहीं इटली, स्पेन, नीदरलैंड और अर्जेंटीना 1-1 बार ऐसा करने में सफल रहे।

बेल्जियम ने मैच में पहला रिप्लेसमेंट करते हुए 60वें मिनट में डेम्बेले की जगह मार्टेंस को उतारा। उसके बाद 80वें मिनट में फेलेनी की जगह कारास्को और 90+1 मिनट में नेसर चाडली की जगह बतसुआई को मैदान पर भेजा। बेल्जियम के कप्तान ईडेन हेजार्ड को 63वें, एल्डरवीरेल्ड 71वें और 90+4 मिनट में वर्टोंगेन को यलो कार्ड मिला।

फ्रांस ने 85वें मिनट में ओलिवियर जीरू की जगह एनजोन्जी और 86वें मिनट में मतुइदी की जगह टोलिसो को मैदान पर उतारा। फ्रांस के कांटे को 87वें और 90+3 मिनट में किलियन एम्बाप्पे को यलो कार्ड मिला।

Check Also

इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में हुई 129 लोगों की मौत और 180 अन्य घायल

इंडोनेशिया के मलंग में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में कम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *