पूर्व फुटबाल खिलाड़ी डेविड बेखम के मियामी में मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) की फ्रेंचाइजी को लेने के बीच आ रही दिक्कतें समाप्त हो गई हैं। उन्हें यहां फुटबाल स्टेडियम के निर्माण के लिए बची तीन एकड़ जमीन भी मिल गई है। बेखम की कोशिश यहां 25,000 दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम के निर्माण की है।
अंग्रेजी अखबार गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार मियामी बेखम यूनाइटेड (एमबीयू) में एक बयान में कहा है अपने निजी स्टेडियम के निर्माण के लिए मियामी बेखम यूनाइटेड (एमबीयू) ने जमीन का आखिरी टुकड़ा खरीदते हुए एमएलएस में मियामी को फ्रेंचाइजी दिलाने की तरफ एक बड़ा कदम उठाया है।
बयान में कहा गया है समूह ने साझेदारों की एक विश्व स्तरीय टीम गठित की है और अमेरिका में एक उच्चस्तरीय फुटबाल क्लब के निर्माण का खाका तैयार किया है। अब यह समय है कि एमएलएस अपना सहयोग मियामी में अस्तित्व में आने वाले इस क्लब को दे।
मियामी की टीम एमएसएल के विस्तार की योजना में शामिल है। लीग के विस्तार की योजना के तहत 20 टीमों की संख्या में इजाफा करते हुए 2020 तक इसकी संख्या 24 तक की जाएगी। इसके बाद इसे 28 टीमों की लीग किया जाएगा। जिन टीमों के मंजूरी मिल चुकी है उनमें लास एंजेल्स, मिनेसोटा और अटलांटा के नाम शामिल हैं।