भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक 16 साल के मनोज वर्धिन प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की फुटबाल टीम से जुड़ने वाले पहले इंडियन बन गए हैं। उन्होंने इस ऑफर को स्वीकार करते हुए स्कूल एजुकेशन खत्म होते ही टीम से जुड़ने की मंजूरी दे दी है।अपने सिलेक्शन पर ब्राजील के महान खिलाड़ी रोनाल्डो के फैन मनोज ने कहा, “मैं प्रोफेशनल फुटबॉलर बनकर यूरोप में खेलना चाहता हूं। यदि मुझे मौका मिला तो मैं इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में भी खेलना चाहूंगा।”
इंग्लिश प्रीमियर लीग में चेल्सी टीम के फैन मनोज ने मैनचेस्टर यूनाइटेड डेवलपमेंट स्क्वॉड के साथ ट्रेनिंग की है और उन्हें ओलिंपिक डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए भी चुना गया था।ला कोस्टा केनयन हाई स्कूल में 11वीं ग्रेड के स्टूडेंट मनोज ने अमेरिकी वेस्टर्न रीजन टूर्नामेंट में अपने टैलेंट से सभी को इम्प्रेस किया। सेन डिएगो एकेडमी की अंडर-16 टीम के मेंबर मनोज पिछले दो सीजन से लगातार टीम की तरफ से सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं।