फुटबॉल विश्व कप में स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को 2-1 से हराया

स्विट्जरलैंड ने झेरडन शकीरी और ग्रेनिट शाका के दो गोलों की बदौलत सर्बिया को 2-1 से हरा दिया। टीम के लिए दूसरा और निर्णायक गोल शकीरी ने 90वें मिनट में किया। इससे पहले ग्रेनिट शाका ने 52वें मिनट में गोल कर टीम को सर्बिया के खिलाफ बराबरी दिलाई थी। सर्बिया का एकमात्र गोल मैच के 5वें मिनट में एलेक्सांद्र मिट्रोविच के हेडर से आया था।

रोनाल्डो के दो चौथे मिनट में किए गए गोल के बाद ये विश्व कप का तीसरा सबसे तेज गोल था। स्विट्जरलैंड की जीत के साथ ही ये इस विश्व कप का पहला मौका है जब किसी टीम ने 1 गोल से पिछड़ने के बाद विपक्षी टीम पर जीत हासिल की हो।

5वें मिनट में ही सर्बियाई खिलाड़ी निमनजा मैटिक ने स्विस हाफ में गेंद को अपने कब्जे में ले लिया और अपने आगे खड़े तादिक को पास किया। तादिक ने सेंटर में खड़े मित्रोविच को एकदम सटीक क्रॉस दिया और मित्रोविच ने बिना कोई गलती करते हुए हेडर के जरिए गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया।52वें मिनट में शकीरी का हाफ से लिया गया तेज शॉट सीधे शाका के पास पहुंचा जिन्होंने 23 मीटर की दूरी से ही सर्बियाई गोलपोस्ट पर शॉट मारा।

शाका की इस जबरदस्त किक पर सर्बियाई गोलकीपर गेंद के करीब भी नहीं पहुंच पाया।90वें मिनट में मोनेल अकंजी ने सर्बिया को मिले कॉर्नर शॉट को नाकाम करते हुए गेंद को सेंटर हाफ की तरफ पहुंचाया, जहां मौजूद शकीरी ने अपने हाफ में ही गेंद को कब्जे में लेकर तेजी से दौड़ लगा दी।

सर्बियाई खिलाड़ी टोसिच भी शकीरी के पीछे उन्हें रोकने की कोशिश में दौड़े, लेकिन शकीरी ने करीब 36 मीटर की दूरी तय की और गोलकीपर को छकाते हुए आराम से गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया।ग्रेनिट शाका और झेरडन शकीरी स्विट्जरलैंड के लिए दो लगातार विश्व कप में गोल करने वाले खिलाड़ी हैं।

इससे पहले सिर्फ आंद्रे एबेग्लेन (1934-1938) और जैक्स फैटन (1950-1954) ही दो खिलाड़ी थे, जिन्होंने स्विस टीम के लिए ये कारनामा किया था। विश्व कप में स्विट्जरलैंड के पिछले 5 गोल में शकीरी का योगदान रहा है। 2014 में उन्होंने होंडुरास के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी। पिछले मैच में ब्राजील के खिलाफ जुबैर को गोल बनाकर दिया और आज सर्बिया को खिलाफ खुद गोल किया।

Check Also

इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में हुई 129 लोगों की मौत और 180 अन्य घायल

इंडोनेशिया के मलंग में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में कम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *