Ab Bolega India!

वुमन फीफा वर्ल्ड कप अमेरिका और जापान के बीच

FIFA-Women's-World-Cup

डिफेंडर लॉरा बासेट के अंतिम क्षणों में आत्मघाती गोल के बाद गत चैम्पियन जापान ने महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में गुरुवार को इंग्लैंड को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। एडमोंटन के कॉमनवेल्थ स्टेडियम में खेले गए इस दूसरे सेमीफाइनल में 1-1 की बराबरी के बाद अतिरिक्त समय दिया गया, जिसमें इंग्लैंड की बासेट ने गेंद को अपने ही गोल पोस्ट में डाल दिया और जापान की जीत पक्की कर दी। इंग्लैंड पहली बार इस प्रतियोगिता के सेमीफ़ाइनल में पहुंचा था।

जापान का फाइनल में मुकाबला दो बार की विश्व चैम्पियन अमेरिका से वैंकूवर में पांच जुलाई को होगा, जिसने मंगलवार को पहले सेमीफाइनल में जर्मनी को 2-0 से पराजित किया था। यह लगातार दूसरा मौका है जब दोनों टीमें फाइनल में आमने सामने होंगीं। वर्ष 2011 में जापान ने अमेरिका को पेनल्टी में 3-1 से हराकर ख़िताब अपने नाम किया था।

Exit mobile version