फीफा अंडर 17 विश्व कप के मैच में पैराग्वे ने माली को 3-2 से हराया

पैराग्वे ने फीफा अंडर 17 विश्व कप के ग्रुप बी मैच में माली को 3-2 से हरा दिया. मध्यांतर तक दोनों टीमें 2-2 से बराबर थी जिसके बाद एलेन रोड्रिगेज ने 55वें मिनट में पेनल्टी किक पर गोल दागकर पैराग्वे की जीत सुनिश्चित की. अब्दोल्ये डियाबी के हैंडबाल के कारण पैराग्वे को यह पेनल्टी किक मिली थी जिसे रोड्रिगेज ने अपने दमदार शॉट की बदौलत माली के गोलकीपर को छकाते हुए गोल में तब्दील किया.

माली ने काफी मूव बनाए, लेकिन अधिकांश मौकों पर उसके खिलाड़ी लंबी दूरी से गेंद को बार के ऊपर से मार गए. इससे पहले पैराग्वे ने 12वें मिनट में एंटोनियो गेलीनो के गोल की बदौलत बढ़त बनाई. पांच मिनट बाद माली के डिफेंस की खामी के कारण पैराग्वे ने लियोनार्डों सांचेज की बदौलत अपना दूसरा गोल करते हुए 2-0 की बढ़त बनाई.

तीन मिनट बाद हालांकि माली ने हादजी ड्रेम के गोल से 20वें मिनट में स्कोर 1-2 किया. शुरुआत में पैराग्वे ने आक्रामक रुख अपनाया था लेकिन दो गोल से पिछड़ने के बाद माली ने शानदार खेल दिखाया. माली के लसाना नादिये ने 30वें मिनट में दमदार शॉट लगाया, लेकिन गेंद क्रासबार से टकराकर बाहर चली गई. 

गत उपविजेता माली ने हालांकि चार मिनट बाद बराबरी हासिल कर ली. जेमोसा त्राओरे ने बायें छोर से शानदार मूव बनाया और गेंद नादिये की ओर बढ़ाई जिन्होंने इसे गोल में पहुंचा दिया. दूसरे हाफ में पिछड़ने के बाद माली को बराबरी हासिल करने के कुछ मौके मिले लेकिन टीम गोल नहीं कर सकी.

Check Also

इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में हुई 129 लोगों की मौत और 180 अन्य घायल

इंडोनेशिया के मलंग में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में कम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *