FIFA अंडर-17 में आज पहली बार वर्ल्ड कप में खेलेगा भारत

इंडियन फुटबॉल टीम का किसी फीफा वर्ल्ड कप में खेलने का 87 साल का इंतजार आज खत्म होगा। फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप में मेजबान टीम यहां के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में रात आठ बजे अमेरिका से खेलेगी। पहले दिन चार मुकाबले खेले जाएंगे। फुटबॉल के महाकुंभ फीफा अंडर-17 वर्ल्‍ड कप का आगाज दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्‍टेडियम में होगा।

भारत की पहली भिड़ंत अमेरिका से है।60 हजार कैपिसिटी वाला यह स्टेडियम खचाखच भरा देखने को मिलेगा, क्योंकि इस मैच के सभी टिकट बिक गए हैं।टिकट सेल के तीन फेज में 16 मई से 20 सिंतबर के बीच महज 20% ही टिकट बिके थे, लेकिन 15 दिनों के अंदर 80% टिकटों की बिक्री हो गई।

फीफा की ओर से चार फेज में टिकट बेचे जाने हैं। इसमें पहले और दूसरे फेज के टिकटों की ऑनलाइन व कैश काउंटर पर टिकटों की बुकिंग का रिस्पॉन्स ठंडा ही रहा।पहले फेज में 320 रुपए, 160 रुपए व 80 रुपए टिकट के रेट तय किए गए थे।अब तक हुए 16 फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप में सिर्फ एक बार मेजबान टीम चैंपियन रही है। यह कारनामा मैक्सिको ने 2011 में किया था।

भारत ग्रुप ए में अमेरिका, कोलंबिया और दो बार की चैंपियन घाना के साथ है। ऐसे में एक भी मैच बचा पाना मुश्किल होगा।1930 से अब तक पुरुष वर्ग में 20 सीनियर वर्ल्ड कप, 21 अंडर-20 वर्ल्ड और 16 अंडर-17 वर्ल्ड कप हुए हैं। भारतीय टीम इनमें से एक में भी भाग नहीं ले सकी थी।इस वर्ल्ड कप में 52 मैच खेले जाएंगे। फाइनल 28 अक्टूबर को होगा।

दिल्ली के बीजेपी प्रेसिडेंट मनोज तिवारी के मुताबिक, बीजेपी पार्षदों के जरिए लोगों को 3000 फ्री टिकट बांटे गए हैं, ताकि लोगों में फुटबॉल के प्रति पॉपुलेरिटी बढ़ सके।ये टिकट 6 अक्टूबर के लिए मान्य होंगे। इस दिन मोदी फीफा वर्ल्ड कप अंडर-17 का आगाज करेंगे। भारत-अमेरिका मैच का मजा पीएम के साथ 5 हजार स्टूडेंट्स भी लेंगे।फीफा वर्ल्ड कप अंडर-17 के स्पोक्सपर्सन अभय के मुताबिक, शुरुआती फेज में टिकटों की बिक्री कम हुई थी, लेकिन तीसरे फेज तक सभी टिकट बिक गए। शुक्रवार को स्टेडियम खचाखच भरा रहेगा और फुटबॉल फैंस फुल एंजॉय करेंगे।

Check Also

इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में हुई 129 लोगों की मौत और 180 अन्य घायल

इंडोनेशिया के मलंग में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में कम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *