इंग्लैंड ने अपने दबदबे को कायम रखते हुए यहां फीफा अंडर-17 विश्व कप के ग्रुप एफ लीग के अंतिम मुकाबले में इराक को 4-0 से शिकस्त देकर प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जहां उनकी भिड़ंत जापान से होगी. इंग्लैंड की टीम ने सभी तीन मैचों में जीत दर्ज की है जिससे वह ग्रुप एफ में नौ अंक से शीर्ष पर रही.
वहीं अपने दूसरे विश्व कप में खेल रही इराक की टीम चार अंक लेकर अंतिम 16 में पहुंचने में सफल रही. अब इराक की टीम 17 अक्तूबर को पहले अंडर-17 विश्व कप प्री क्वार्टरफाइनल में माली से भिड़ेगी, जबकि इंग्लैंड और जापान के बीच मुकाबला कोलकाता में होगा.
गुवाहाटी में चिली से गोल रहित ड्रा खेलने वाली दो बार की चैम्पियन मेक्सिको दो अंक से तीसरे, जबकि चिली एक अंक लेकर बाहर हो गयी. इंग्लैंड के लिये एंजेल गोम्स ने 11वें जबकि एमिली स्मिथ रोवे ने 59वें मिनट में गोल कर बढ़त दुगनी कर दी. तीसरा गोल डेनियल लोडर ने 59वें मिनट में किया और अंतिम गोल भी उनके ही नाम रहा जो उन्होंने 12वें मिनट में किया.
वहीं एक अन्य मैच में दो बार की विजेता मैक्सिको ने यहां ग्रुप एफ के अंतिम मुकाबले में चिली के साथ गोल रहित ड्रा खेलकर शनिवार (14 अक्टूबर) को फीफा अंडर-17 विश्व कप के नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया.मैक्सिको ने टूर्नामेंट में दो ड्रा खेलकर दो अंक हासिल किए और ग्रुप एफ में इंग्लैंड एवं इराक के बाद तीसरे स्थान पर रहा.
मैक्सिको ने अपने मैच में इराक से 1-1 ड्रा किया था और अगले मुकाबले में इंग्लैंड से 3-2 से हार गया.इस बार के अंडर-17 विश्व कप में मैक्सिको अकेली ऐसी टीम है जो बिना किसी जीत के नॉकआउट राउंड के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही. दूसरी ओर चिली आज के ड्रा हुए मुकाबले से मिले एक अंक के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गया. चिली इससे पहले अपने दोनों मुकाबले हार गया था.