भारत अंडर-17 विश्व कप फुटबॉल के उद्घाटन मैच में अमेरिका से भिड़ेगा जो छह अक्तूबर को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जायेगा. मेजबान होने के कारण भारत को छह से 28 अक्तूबर के बीच होने वाले ग्रुप ए में रखा गया है और शुक्रवार (7 जुलाई) को यहां डाले गये विश्व कप के ड्रा के अनुसार उसे अमेरिका के अलावा कोलंबिया और घानासे भिड़ना पड़ेगा.
भारत के सभी लीग मैच नई दिल्ली में होंगे. वह छह अक्तूबर को अमेरिका के खिलाफ शुरुआती मैच खेलने के बाद नौ अक्तूबर को कोलंबिया और 12 अक्तूबर को घाना से भिड़ेगा.इस अवसर पर खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा भारत इस टूर्नामेंट की सफल मेजबानी के लिये पूरी तरह से तैयार है. हमें उम्मीद है कि हम अपनी शानदार मेहमाननवाजी में खरे उतरेंगे.
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने उम्मीद जतायी कि भविष्य में भारत फीफा विश्व कप के लिये क्वॉलीफाई करने में सफल रहेगा. उन्होंने कहा हम चाहते हैं कि भारत निकट भविष्य में फीफा विश्व कप के लिये क्वॉलीफाई करे. मैं फीफा का शुक्रिया अदा करता हूं जिसने हमें पहले फीफा टूर्नामेंट की मेजबानी का अवसर दिया.