फीफा यू-17 विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला अमेरिका से

भारत अंडर-17 विश्व कप फुटबॉल के उद्घाटन मैच में अमेरिका से भिड़ेगा जो छह अक्तूबर को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जायेगा. मेजबान होने के कारण भारत को छह से 28 अक्तूबर के बीच होने वाले ग्रुप ए में रखा गया है और शुक्रवार (7 जुलाई) को यहां डाले गये विश्व कप के ड्रा के अनुसार उसे अमेरिका के अलावा कोलंबिया और घानासे भिड़ना पड़ेगा.

भारत के सभी लीग मैच नई दिल्ली में होंगे. वह छह अक्तूबर को अमेरिका के खिलाफ शुरुआती मैच खेलने के बाद नौ अक्तूबर को कोलंबिया और 12 अक्तूबर को घाना से भिड़ेगा.इस अवसर पर खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा भारत इस टूर्नामेंट की सफल मेजबानी के लिये पूरी तरह से तैयार है. हमें उम्मीद है कि हम अपनी शानदार मेहमाननवाजी में खरे उतरेंगे.

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने उम्मीद जतायी कि भविष्य में भारत फीफा विश्व कप के लिये क्वॉलीफाई करने में सफल रहेगा. उन्होंने कहा हम चाहते हैं कि भारत निकट भविष्य में फीफा विश्व कप के लिये क्वॉलीफाई करे. मैं फीफा का शुक्रिया अदा करता हूं जिसने हमें पहले फीफा टूर्नामेंट की मेजबानी का अवसर दिया.

 भारतीय सीनियर टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा मेहमान के तौर पर हम अपनी सर्वश्रेष्ठ मेहमाननवाजी का परिचय देंगे.’ भारत को लीग चरण में जिन प्रतिद्वंद्वियों का सामना करना है, उसमें घाना दो बार 1991 और 1995 में चैम्पियन रहा था. घाना ने आठ बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया, लेकिन वह 2007 के बाद पहली बार इसमें भाग लेगा.
अमेरिका को अंडर-17 विश्व कप में भाग लेने का सबसे ज्यादा अनुभव है. वह अब तक 15 बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुका है और उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1999 में रहा जब वह चौथे स्थान पर रहा था. कोलंबिया छठी बार इस प्रतियोगिता में खेलेगा, वह 2003 और 2009 में चौथे स्थान पर रहा था.इस बार तीन टीमें अंडर-17 विश्व कप में पदार्पण करेगी, जिसमें मेजबान भारत के अलावा न्यू कैलेडोनिया और नाइजर शामिल हैं. टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 24 टीमों को छह ग्रुप में बांटा गया है. 

Check Also

इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में हुई 129 लोगों की मौत और 180 अन्य घायल

इंडोनेशिया के मलंग में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में कम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *