पूर्व फीफा उपाध्यक्ष फिगुएरेडो जेल गए

FIFA-vice-Figuaredo

फीफा के दागी पूर्व उपाध्यक्ष युगेनियो फिगुएरेडो को उनके देश उरूग्वे में सुनवाई लंबित रहने तक जेल भेज दिया गया है.अंतरराष्ट्रीय फुटबाल को झकझोरने वाले भ्रष्टाचार प्रकरण में आरोपों का जवाब लेने के लिए उन्हें स्विट्जरलैंड से प्रत्यर्पित किया गया है.

दक्षिण अमेरिकी परिसंघ कोनमेबोल के पूर्व अध्यक्ष फिगुएरेडो कल सुबह पहुंचे और उन्हें सीधे अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें हिरासत में भेज दिया गया. अदालत के सूत्रों ने यह जानकारी दी.सूत्रों के अनुसार हालांकि न्यायाधीश एड्रियाना डि लोस सांतोस उन्हें नजरबंद रखने की स्वीकृति दे सकते हैं जैसे कि उनके वकील ने मांग की है.

Check Also

इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में हुई 129 लोगों की मौत और 180 अन्य घायल

इंडोनेशिया के मलंग में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में कम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *