फीफा के दागी पूर्व उपाध्यक्ष युगेनियो फिगुएरेडो को उनके देश उरूग्वे में सुनवाई लंबित रहने तक जेल भेज दिया गया है.अंतरराष्ट्रीय फुटबाल को झकझोरने वाले भ्रष्टाचार प्रकरण में आरोपों का जवाब लेने के लिए उन्हें स्विट्जरलैंड से प्रत्यर्पित किया गया है.
दक्षिण अमेरिकी परिसंघ कोनमेबोल के पूर्व अध्यक्ष फिगुएरेडो कल सुबह पहुंचे और उन्हें सीधे अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें हिरासत में भेज दिया गया. अदालत के सूत्रों ने यह जानकारी दी.सूत्रों के अनुसार हालांकि न्यायाधीश एड्रियाना डि लोस सांतोस उन्हें नजरबंद रखने की स्वीकृति दे सकते हैं जैसे कि उनके वकील ने मांग की है.